Posts

Showing posts from December, 2015

उम्मीद तो रखे पर दबाव ना डालें...!!

Image
अपनी ही कलम से पंकज झाँ किसी शहर में एक महिला थी... वह शादीशुदा थी और उसकी 16 साल की एक बच्ची भी थी. उसके पति दूसरे शहर में नौकरी करते थे. वह महिला बिलकुल आम अभिभावकों की तरह थी उसने अपनी बेटी से बड़ी उम्मीदें लगा रखी थी और बेटी की छोटी सी गलती भी उससे बर्दाश्त नहीं होती थी. जब बेटी की परीक्षाएं चल रही थी तब माँ ने उसे ताकीद कर दी थी उसे मेरिट लिस्ट में आना ही हैं. मेरिट से कम कुछ भी स्वीकार नहीं होगा, यहाँ तक की प्रथम श्रेणी भी फ़ैल होने की तरह मानी जाएगी. लड़की मेधावी थी लेकिन थी तो किशोरी ही. जब उम्मीदों का दबाव बढ़ा तो वह परेशान हो गयी. जैसे तैसे परीक्षाएं ख़त्म हुई और अब रिजल्ट का इंतज़ार होने लगा. आखिर वह दिन आ ही गया. माँ की उम्मीद शिखर पे थी लेकिन बेटी का हौसला रसातल में जा पहुंचा था. माँ को सुबह सुबह काम पर जाना था सो बेटी रिजल्ट लेने गयी और माँ अपने ऑफिस. ऑफिस से उसने कई बार घर पर फोन लगाया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. हैरान परेशान माँ भोजन अवकाश में घर पहुंची. उसने देखा की दरवाजे की कुण्डी चढ़ी हुई थी. उसे लगा की बेटी अपनी सहेलियों के साथ घूम फिर रही होग

सिगरेट मेरा कफ़न

Image
चरस मेरी जिं दगी और सिगरे ट मेरा कफ़न जिस मिट्टी से बनी चिलम... उसी मिट्टी में दफ़न, सुट्टे उड़ा ले, ज़िन्दगी के मज़े उड़ा ले, मर गया तो कब्र के हवाले, फिर कौन बोलेगा.... उठ यार एक कस और लगा ले...

पानी की हर "बूंद " का सम्मान करें...

Image
पानी की हर " बूंद " का सम्मान करें... चाहे वो " आसमान " से टपके या "आँखों" से...

लोग ज़नाजे के साथ भी होते हैं

Image
इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता.... . . लोग ज़नाजे के साथ भी होते हैं तो सिर्फ अपनी हाजिरी गिनवाने के लिए...!!!

सूनी रही दिवाली इस बार भी।

Image
चरागों के.. रौशनी के.. l आतिशों के मायने क्या थे। तेरा दीदार ना हुवा इस बार भी....... बड़ी सूनी रही दिवाली इस बार भी। ||°_23-12-2015_Wed_°||

बड़ी बेवफा ह ये घडी भी...

Image
बड़ी बेवफा हो जाती ह ग़ालिब... ये घडी भी सर्दियों में... 5 min और सोने की सोचो तो... 3 0min आगे बढ़ जाती ह....        °●पंकज●°

♥दिल ने मानी नहीं मेरी♥

Image
Dedicated to *vini* दिल ने मानी ही नहीं मेरी.... वरना, मैं तुम्हे भूलने के हक़ में था....

★स्कूल ही वो जगह ह...!!★

Image
स्कूल ही वो जगह ह......... जहा इंसान पहली बार आने में जितना रोता ह। उतना ही आ खरी बार निकलने पर उससे कई गुना रोता ह।

★इक रोज★

Image
उसने ही दिल चुराया था इक रोज मुझको दिवाना बनाया था इक रोज नजरो का तीर चलाया था इक रोज उसने ही तो भाइयोँ से पिटवाया था इक रोज फिर खुद ही आकर होले होले मरहम लगाया था इक रोज* साँस भी रुक-रुक के चलती थी उसके सामनेआने से मेरी साँसो पे उसने क्या जादु चलाया था इक रोज मोहब्बत मे डुबाया था इक रोज मैनेँ उसका प्यार पाया था इक रोज उसने ही तो ठुकराया था इक रोज उसने ही तो अपने हाथो से चेहरा छुपाया था इक रोज जुल्फो का बादल हटाया था इक रोज उसने ही तो सिकायतो का ढेर लगाया था इक रोज और खुद ही आँसुओ का समन्दर बहाया था इक रोज मुझको बहुत तडपाया था इक रोज उसने ही तो मुझे ठुकराया था इक रोज कमियाँ शायद मुझमे पाया था इक रोज क मैनेँ भी उसके जाने के बाद आँसु खुब बहाया था इक रोज कुछ हासिल न हो पाया था इक रोज उसने ही तो मैखाना दिखाया था इक रोज अपने हाथो सेँ बस इक घुट पिलायाँ था इक रोज उसने ही दर्द कम करने का सलिका मैखाना ही बताया था इक रोज अब तो डर लगता है क्योकिँ मैने बार- बार इक ही शक्स से दर्द खाया था इक रोज कभी-कभी जख्म हो जाते है हरे जिस जख्म को सिद्दत से दफनाया था इक रोज अब

★...मुझे ये ज्ञान नहीं...★

Image
मुझे ये ज्ञान नहीं है..!! कि लोगों को मैं कैसे खुश रखू... लेकिन एक बात मेरे दिमाग में बिलकुल स्पस्ट है . कि मैं किसी को भी ठेश पहुँचाने के लिए नहीं लिखता हू ...

भगवान अपने भक्तों के साथ हमेशा रहते हैं।

Image
एक अमीर आदमी था। उसने समुद्र मेँ अकेले घूमने के लिए एक नाव बनवाई। छुट्टी के दिन वह नाव लेकर समुद्र की सैर करने निकला। आधे समुद्र तक पहुंचा ही था कि अचानक एक जोरदार तूफान आया। उसकी नाव पुरी तरह से तहस- नहस हो गई लेकिन वह लाईफ जैकेट की मदद से समुद्र मेँ कुद गया। जब तूफान शांत हुआ तब वह तैरता तैरता एक टापू पर पहुंचा लेकिन वहाँ भी कोई नही था। टापू के चारों ओर समुद्र के अलावा कुछ भी नजर नही आ रहा था। उस आदमी ने सोचा कि जब मैंने पूरी जिदंगी मेँ किसी का कभी भी बुरा नही किया तो मेरे साथ ऐसा क्यूँ हुआ..??? उस आदमी को लगा कि भगवान ने मौत से बचाया तो आगे का रास्ता भी भगवान ही बताएगा। धीरे धीरे वह वहाँ पर उगे झाड-पत्ते खाकर दिन बिताने लगा। अब धीरे-धीरे उसकी श्रध्दा टूटने लगी,भगवान पर से उसका विश्वास उठ गया। उसको लगा कि इस दुनिया मेँ भगवान है ही नही। फिर उसने सोचा कि अब पूरी जिंदगी यही इस टापू पर ही बितानी है तो क्यूँ ना एक झोपडी बना लूँ ……?? फिर उसने झाड की डालियो और पत्तो से एक छोटी सी झोपडी बनाई। उसने मन ही मन कहा कि आज से झोपडी मेँ सोने को मिलेगा आज से बाहर नही सोना

☆हम से कोसो दूर☆

Image
कल रात चाँद बिलकुल उनके जैसा था वही नूर…..वही गरूर……वही सरूर वही उनकी तरह ......... हमसे कोसो दूर

आज सोचा तो आंसू भर आये...!!

Image
आज सोचा तो आंसू भर आये...!! मुद्द्ते हो गयी हमे मुश्कराय....

तेरे वादे …. !!!!

Image
सर्द मौसम में बहुत याद आते हैं, धुँध में लिपटे हुए वादे तेरे ... .!!!!

बुजुर्ग कहते है....

Image
दिसम्बर आ गया है जरा अपना ख्याल रखना..!! बुजुर्ग कहते है.... सर्दियों में अक्सर चोटें, ज्यादा दर्द देती है..!!

"इन्सान"

Image
सुखी होने के चक्कर मे... जो पुरी जिंन्दगी दु:खी होता है... उसी का नाम 'इन्सान' है।

For "You"

Image
लोग दीवाने है बनाबट के , हम सादगी लेकर कहा जाये ।।

Dedicated to ☆♡vini♡☆

Image
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वहीं होता है जहाँ एक हल्की सी मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी से ज़िन्दगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है...........

☆एक♡नारी☆

Image
~जब मैंने जन्म लिया, वहां “एक नारी” थी जिसने मुझे थाम लिया……. || मेरी माँ || ~बचपन में जैसे जैसे मैं बड़ा होता गया “एक नारी” वहां मेरा ध्यान रखने और मेरे साथ खेलने के लिए मौजूद थी…... || मेरी बहन || ~जब मैं स्कूल गया “एक नारी” ने मुझे पढ़ने और सिखने में मदद की……. || मेरी शिक्षिका || ~जब भी मै जीवन से निराश और हताश हुआ और जब भी हारा तब “एक नारी” ने मुझे संभाला …. || मेरी महिला मित्र || ~जब मुझे सहयोग,साथी और प्रेम की आवश्यकता हुई तब “एक नारी” हमेशा मेरे साथ थी…... || मेरी पत्नी || ~जब भी मैं जीवन में कठोर हुआ तब “एक नारी” ने मेरे व्यवहार को नरम करदिया…... ||मेरी बेटी|| ~जब मैं मरूँगा तब भी “एक नारी” मुझे अपने गोद में समा लेगी…….. || धरती माँ ||- यदि आप पुरुष हैं तो हर नारी का सम्मान करें….. और यदि आप महिला हैं, उन में से एक होने पर गर्व करे…

Relate To Human's Life....

Image
" हुनर " सङको पर तमाशा करता है , और " किस्मत " महलो में राज करती है # Pankaj

Dedicated to ☆♡vini♡☆

Image
चैन से रहने का हमको यूं मशवरा मत दीजिये, अब मज़ा देने लगी हैं ज़िंदगी की मुश्किलें…!! # Pankaj

Dedicated to ☆♡vini♡☆

Image
हमने जो की थी, वो मोहब्बत आज भी है, तेरे ज़ुल्फो के सायें की चाहत आज भी है । रात कटती है आज भी ख़यालो मे तेरे, दीवानो सी वो मेरी हालत आज भी है । किसी और के तसवुर को उठती नही, बेईमा आँखों मे थोड़ी सी शराफ़त आज भी है । एक बार चाह के फिर चाहे छोड़ देना तू, एक बार चाह के फिर चाहे छोड़ देना तू, दिल तोड़ जाने की इजाज़त आज भी है.